Saturday, September 28, 2013

ye dunia...kaante..jalan..ham

कांटो पे सोया..कांटो पे जागा..
चुभन...ही चुभन हैं..किसको बताना..

लफ़जो मे उसके चलने की सोची..
जलन ही जलन हैं..मत उसको बताना..

जब भी जला हूँ..धुआ ही उठा हैं..
जमाने मे कितनी घुटन हैं..मत उसको बताना

शम्मा बन के जलना सारी उमर हैं..
बात ये तुमको..भी पता हैं..
क्यूँ गैरों को बताना ...

जला हुस्न ..इश्क़ मिट्टी हुआ हैं....
अंधेरा हैं मन मे..ये मत किसी को बताना..

2 Comments:

At September 29, 2013 at 4:08 AM , Blogger Rajendra kumar said...

बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रस्तुती,धन्यबाद।

 
At October 4, 2013 at 9:03 AM , Anonymous Anonymous said...

sach kaha

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home