Saturday, November 3, 2012

तुम्हारी तकिया




तुम्हारी तकिया को खोला मैने...
आँसू की नदिया निकल पड़ी...
मैने रोका उन्हे तो तुम्हारे पास
जाने को मचल उठी............
मैने बोला दर्द मुझे दे दो..
आँसू की नमी को भी
दोस्त की सौगात समझ
सर माथे पे लगा लूँगी
लेकिन वो खुद्दार थी तुम्हारी तरह
नही मानी..और छिटक कर चली गई..
फिर से तुम्हारे पास ....कभी ना आने के लिए





दुआ ने अपना काम किया
दवा का काम तमाम किया

मिला भी सपने मे, बिछड़ा भी सपने मे...
जिंदगी को लगा सपना नही सच हैं ये..रोया मैं ज़ोर ज़ोर से

कदमो को बहक जाने दो...
यारों कभी तो जिंदगी का मज़ा आने दो....

क्या करे मज़बूर हैं वो..लूट के देश का माल खाने को
सिखाया हैं उन्हे उनके अफ़सरानो ने...

जुल्फे हैं हमारी हमेशा साथ निभाती हैं..
तुम तो आकर चले जाते हो.....
ये हमारे साथ ही जिंदगी बिताती हैं..

 खवाबो पे एतबार 

जीने का आधार

जिसे अपना बनाते हैं
उसे हम नही आजमाते हैं..
पता हैं दिल को
हमारा ही हैं वो.....

बदलने को सीरत हिम्मत चाहिए
साथ मे आप जैसी अच्छी सोहबत चाहिए..प्रणाम बाबू जी

जा रहे हैं तो शुभ कामना लेकर जाए...
सुबह सेहतमंद उठे..लेकर ढेर सारा आशीर्वाद हमारे पास आए..

सपनो की अपनी आदत
हमारी अपनी..आज लड़ाई हैं बराबर की
देखे किसकी शह किसकी मात

अपनी कहो, उसकी सुनो
कॅट जाएगी जिंदगी....
प्यार करते रहो...........
मिल जाए जो जिंदगी

सुनाते रहो यही प्यार का फसाना....
मेरा यही सुन ने को जी चाहता हैं..

स्वाभिमान को अभिमान के आगे तिलांजलि ना दो..
अभिमान चूर चूर हुआ तो स्वाभिमान ही काम आएगा

आज कल हैं ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना
बुक कर देंगे...आप कलेक्ट कर लेना


Friday, November 2, 2012

सखियो निकल आया चाँद चलो छत पे आ जाओ....



सखियो निकल आया चाँद चलो छत पे आ जाओ....
करो पूजा चाँद की...थोड़ा पानी पी जाओ....
दिनभर सताने के बाद कितना खुश हैं ये...
अपनी शरारत से बाज़ नही आता हैं ये...
इसकी मासूमियत पे हमे प्यार आता हैं.....
कितना प्यारा लगता हैं जब नज़र आ जाता हैं.....
बुलाओ पाने पतियो को...करवाचौथ मनाओ....
खैर  से बीता ये त्योहार...अब प्यार से दीवाली मनाओ...
सखियो निकल आया चाँद चलो छत पे आ जाओ....

छन्नी मे से छान कर देखा पति का फेस


 छन्नी मे से छान कर देखा पति का फेस
नज़र आ गई बेचारगी..क्रिटिकल हो गया केस..

पत्नी को था माँगना सोने का हार...
देख कर सकुचा गई....खा गई दिल से मार

पति महोदय बच गये....बनाकर झूठा फेस
साल भर के लिए डीले हुआ ...देखेंगे अगला करवाचौथ

Tuesday, October 30, 2012

तुमसे होकर गुजरा रास्ता..अब कहीं नही जाता..




कोई हैं जो लिख जाता हैं...मुझे भी नही पता वो कहाँ से आता हैं..

बदलती देह, बदलते रिश्ते सब फानी हैं..
हर सुबह लेते हैं नया आकार..
फिर रात की स्याही मे विलीन हो जाते हैं...
नही बचता कुछ भी...उसके सिवा..
सब वही तो जगह पाते हैं..

परिंदे तो सूरज ढलते ही लौट आएँगे...
अब सो जाओ तुम भी...वरना हम लोरी किसे सुनाएँगे..

दिल से बीमार ही कर पाते हैं प्यार...
दिमाग़ से स्वस्थ तो बस व्यापार किया करते हैं..
नही बनते किसी की राह का काँटा...
वो तो बस सच्चा प्यार किया करते हैं

बालमा डूबे और संग
तुम निहारो बाँट...
देखो अब तो गुजर गया..माघ, जेठ, बैसाख..

रजनी तो खिल उठी पाकर चाँदनी का साथ..
भोर हुई सूरज उगा...पहुची पी के पास

माँ की शीतल छाया मे..सारे गम खो जाते हैं..
नही रहती याद किसी की जब माँ को पा जाते हैं..

माता पिता के चरनो मे बसता हरदम स्वर्ग
पाना हैं तो पा लो तुम...

ग़ज़ल जैसे मुझे लगते हो तुम..
मेरे हर मिसरे मे बसते हो तुम..
नही जाती कोई राह बिन तुम्हारे...
मेरे वजूद का हिस्सा हो तूम..

कवि हर पहलू को छू आता हैं..
तभी तो वो कवि कहलाता हैं
सहलाता हैं हर एक हिस्सा हमारा
जो गम मे डूब के आता हैं..

छुपाया जो तुमने प्यार उबर आया हैं गम
तुम्हे प्यार की कसम...हटा लो अब ये भरम

तुमसे होकर गुजरा रास्ता..अब कहीं नही जाता..
अब बस अंधेरा ही बचा हैं...रोशनी का नामोनिशा जो तुम ले गये..

रिश्ता बुना रंग बिरंगी लछियो से
उस मे की हुस्न से कशीदाकारी
तुम्हे उम्दा कारीगर नही तो और क्या कहूँ?

इश्क़ मे नाकामी..दुनिया की आदत हैं...




मेरा दिल इतना पत्थर नही..जो ना पिघले तुम्हारे गमो से..
कभी दिल खोल कर अपना हाल सुनाया भी करो...

इश्क़ मे नाकामी..दुनिया की आदत हैं...
तुम मत डरना..आगे बढ़ना ..सामने मंज़िल हैं..

मोहब्बत मे सब कुछ जायज़ हैं..
दुनियाल गोल हैं..

दुनिया के सारे सबक बेमानी हैं..
जब हुआ इश्क़ तो क्या याद रखना..

तुझसे क्या छिपा हैं दोस्त
तुझसे क्या राजदारी हैं..

चेहरे पे सवाल...जवाब कहाँ हैं...
मिल जाए अगर जवाब मलाल कहाँ हैं.. 

घट था रीता..मैं भी रीति...
तुमने क्यूँ की ऐसी प्रीति...

दुनिया के ज़ुल्म तो सह लेती..
तुमने जो दाग दिए उनका क्या करती..

टाइड भी आ जाए तो दाग जा नही सकते...
ये वो जख्म हैं जिन्हे हम उम्र भर मिटा नही सकते..

हो गई तुमसे मोहब्बत अब क्या करना हैं
तेरे ही संग जीना हैं..तेरे ही संग मरना हैं..
क्यूँ याद करे दुनिया के सितम..
कौन सा हमे दुनिया की हवा संग बहना हैं..

Monday, October 29, 2012





सच कहा तुमने...अब मेरा वजूद ना रहा...
तुम मे गुम होकर...मेरा मुझमे कुछ ना रहा..

जो बीती इश्क़ मे....उम्र ही कम पड़ गई...
बिना इश्क़ के जिंदगी बोझिल लगी..

बूढ़े इरादो मे जान हैं...
आज भी ठान ले कुछ करने की तो
काप उठते नौजवान हैं..
इनसे ना टकराना दोस्तो......
इन्होने लिया शुद्ध  खानपान हैं

वो दिन हवा हुए....जब तू खास था....
आज मेरे दिल मे कोई खास ना रहा..

एहसासो को छिपा के रखना
चुरा ले ना कोई और बचा के रखना...

मौन के बाद जो पहला शब्द निकलता हैं
वो आत्मा का गीत बन जाता हैं
लग जाती हैं भीड़ वो शब्द सुनने
परमात्मा का रास्ता भी वही से हो कर गुज़रता है

शरद पूर्णिमा....




सितारों से बात करे
सर्द रात का एहसास करे..
पूर्णिमा की रात मे.......
आओ हम तुम साथ रहे...

चलो यमुना मे नौका विहार करे...
ताज से बात करे
प्यार को ताज़ा करे.....
रेशमी एहसास रहे..

ना निकला आज की रात तू तो...
चाँद भी तेरी याद मे बेसुध हो जाएगा..
भूल जाएगा वो शरद पूर्णिमा....
तेरा पास चला आएगा...
सो आना ज़रूर तुम आधी रात मे

जिंदगी



जिंदगी को तेरी तलाश थी..
तेरे बिना वो सदियो से उदास थी...
तुम मिले तो तेरे संग खिलखिलाई जिंदगी..
फिर से नई जान पाई जिंदगी

जिंदगी उदास हैं ये भी उसका एक पहलू हैं
उतार चढ़ाव बिना लगे सब रास्ता एक सा हैं....
हर रंग दिखाती हैं जिंदगी...
कभी खुशी कभी गम लाती हैं जिंदगी...

आप को खोजकर खुद ही आ जाएगी
आपके बिना जिंदगी भी कहाँ रह पाएगी...
आप देते हो जिंदगी को मायने..
आपके बिना वो...खुद भी खो जाएगी..

जिंदगी बेवफा हैं...कोई नही अपना हैं...
ये तो ईश्वर ने जेब मे रिटर्न टिकट देकर समझाया..
तू ही इतना बुद्धू निकला..कन्फर्म टिकट को..
ना जाने कहाँ रख कर भूल आया..

Sunday, October 28, 2012



नही देते किसी को आज़माने का मौका
हम जो भी करते हैं दिल से करते हैं....


आपबीती थी ऐसी हमारी ...कोई ना रह सका सुन के अपने मे...
सब को याद आ गया अपना जमाना..अपने आँसू, अपना फसाना

इन फीके क़िस्सो मे एक किस्सा अपना भी हैं...
याद करेंगे उसे और रो लेंगे..तुम्हारे साथ

कन्हैया होगा जहाँ राधा भी वही होगी...
कन्हैया बिना एक पल भी कहाँ सो सकेगी..

गर होता रहा बेटियो का कत्ल..
बेटे भी कहाँ बचेंगे....अगली पीढ़ी कहाँ से आएँगी

तेरे गमो से मेरी प्रीत....कैसी ये प्यार की रीत

इस बरस मोहब्बत हो गई तुम्हे तो अच्छा होगा
मौत का भी कितना अच्छा मंज़र होगा

मर गये तुम तो मोहब्बत कहाँ रहेगी....
दिलो मे जो रही जिंदा...बरस दर बरस